विदाई समारोह में छात्र-छात्राओ को किया गया सम्मानितफोटो- 8 ( समारोह में मौजूद छात्र व विद्यालय निदेशक)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह चकाई बाजार स्थित विजया लक्ष्मी इंगलिश टयूटोरियल कोचिंग संेटर में बुधवार को सत्र 2013-2015 के समापन पर छात्र-छात्राओं को सामारोह आयोजित कर विदाई किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासित रहते हुए ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई कर यहां के छात्रों ने जो मुकाम हासिल किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाय कम है. उन्होंने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि आप ऐसा काम करे जिससे आपके साथ साथ आपके माता-पिता, गुरु, परिवार एवं समाज का नाम रौशन हो. हमेशा अपने से बड़ो का सम्मान करना सीखे तभी आप एक कुशल छात्र बन कर देश की सेवा कर सकते है. इस मौके पर संस्थान की छात्रा शोभा, शर्मिला, कंचन, ज्योति, सिनू , कविता एवं संगीता ने विदाई गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावपूर्ण बना दिया. मौके पर विद्यालय के निदेशक लारा सभी छात्रों को उपहार दे कर सम्मानित किया गया . इस के उपरांत छात्र-छात्राओ लारा निदेशक राजेश कुमार को भी सम्मानित किया गया. मौके पर चंदन, मनीष, सुमित, कन्हैया, दीपा, रुपा, बबली, आशा, पुनम, राबड़ी, किरन, गुडू, पम्मी, शोभा सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विदाई सामारोह का आयोजन
विदाई समारोह में छात्र-छात्राओ को किया गया सम्मानितफोटो- 8 ( समारोह में मौजूद छात्र व विद्यालय निदेशक)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह चकाई बाजार स्थित विजया लक्ष्मी इंगलिश टयूटोरियल कोचिंग संेटर में बुधवार को सत्र 2013-2015 के समापन पर छात्र-छात्राओं को सामारोह आयोजित कर विदाई किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक राजेश कुमार ने अपने संबोधन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement