जहानाबाद (ग्रामीण) : एक तरफा, दो तरफा नहीं ! यहां हर तरफ से प्रतिभा ने अपनी छाप छोड़ी. मौका था प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह का. शहर के नगर भवन में रविवार को होनहार बच्चों के सम्मान में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का रंगारंग आयोजन हुआ. रंग–बिरंगे परिधानों में सजे स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.
बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गयीं. बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान ईश्वर भक्ति, देश भक्ति, नाट्य तथा कथक का जबरदस्त तड़का लगाया. हर वो रंग बिखरा जिसमें उनकी प्रतिभा खुलकर छलकी.
मौके पर सजे खुले मंच से बच्चों ने अपनी प्रतिभा सिद्ध करने की हर मुमकिन कोशिश की. बच्चों द्वारा पेश किये गये रंगारंग कार्यक्रम से अतिथि एवं दर्शक भी प्रभावित नजर आये. एक तरफ रंग बिरंगे परिधानों में सजी– संवरी लड़कियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही थी तो दूसरी तरफ छोटे–छोटे बच्चों ने भी अपनी कला कौशल का लोहा मनवाया. शहर के डीएभी, पीपीएम, पीपी पब्लिक, ब्रिलियंट पब्लिक तथा बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने अपने कला कौशल से समारोह को भव्यता प्रदान की.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे डीएम मो सोहैल के स्वागत में डीएभी के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया. बच्चों द्वारा किये गये स्वागत से डीएम भी अभिभूत नजर आये.
वहीं बच्चों के हाथ में जल रहे लौव से पूरा नगर भवन प्रकाशित हो गया. इसके बाद प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल की दर्जन भर छात्राओं ने मंच पर जमकर धमाल मचाया. ब्रिलियंट स्कूल के बच्चों द्वारा मां तूझे सलाम के गाने पर पूरा माहौल राष्ट्र भक्ति के रंग में रंग गया. हाथ में तिरंगा लहराते डांस की प्रस्तुति कर रहे छात्राओं ने दर्शकों को भी देश भक्ति से ओत –प्रोत कर दिया. बच्चों ने सावन गीत, कजरी, नृत्य एवं फोक डांस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया.
बच्चों द्वारा किये जा रहे धमाल से पूरा नगर भवन गुंजायमान हो रहा था. अंत में डीएभी के बच्चों ने आंधी पानी आवे ली, चिरैयां डोल बजावे ली.. की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी.