गाजियाबाद:गाजियाबाद में 75 वर्षीय एक मां घर में अपने बेटे का शव लिये बैठी रही, जिसकी करीब तीन दिन पहले मौत हो गयी थी. घटना वैशाली इलाके की है. बिमला खोसला के पड़ोसियों ने उसके घर से बदबू आने पर पुलिस को बुलाया तो घर में उसके 55 वर्षीय बेटे अजय का शव मिला. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने बिमला के घर की तलाशी ली और अजय को मरा पाया. उसका शव बाथरूम में पड़ा था.
जब हम पोस्टमार्टम के लिए उसके बेटे का शव उठा रहे थे, तो बिमला ने कहा कि उसका बेटा सो रहा है और उसने हमसे कहा कि उसे परेशान मत करो. महिला की हालत को देखते हुए लगता है कि वह दिमागी तौर पर परेशान है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि अजय की मौत तीन दिन पहले हुई होगी. अजय का दस साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और वह वैशाली में अपने घर में अपनी मां के साथ रह रहा था.