फोटो: 13(हो-हंगामा करते छात्र)सोनो. शैक्षणिक अंचल अंतर्गत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने विद्यालय प्रभारी के मनमानी पूर्ण कार्यकलाप से आक्रोशित होकर एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में दिया. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे वर्ग आठवीं के छात्र बालशरण कुमार, दीपक कुमार, व्यास कुमार, अजय कुमार, अटल कुमार, सातवीं वर्ग के सतेंद्र कुमार, सचिन कमार सहित कई छात्रों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में बनाये जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता एकदम खराब रहती है. जबकि प्रतिदिन भोजन भी नहीं बनाया जाता है. विद्यालय में खेल-कूद की भी कोई सामाग्री नहीं है. यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में पठन-पाठन को छोड़ कर अन्य कार्य में ही रूची रखते है. हमारे अभिभावकों द्वारा कहें जाने पर उन्हें मुकदमा में फंंसा देने का बात करते रहते है. इसी तहत प्रभारी द्वारा अनावश्यक रूप से कई अभिभावकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. जिससे हम छात्रों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. आक्रोशित छात्र उक्त विद्यालय से प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग कर रहे थे. इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय के प्रभारी अमित कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि बहुसंख्यक एक खास वर्ग के लोगों के द्वारा उन पर गलत इलजाम लगा कर प्रताडि़त किया जा रहा है. मामला राजनीति से प्रेरित है.
BREAKING NEWS
प्रभारी के खिलाफ छात्रों ने खोला मोरचा
फोटो: 13(हो-हंगामा करते छात्र)सोनो. शैक्षणिक अंचल अंतर्गत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने विद्यालय प्रभारी के मनमानी पूर्ण कार्यकलाप से आक्रोशित होकर एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में दिया. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे वर्ग आठवीं के छात्र बालशरण कुमार, दीपक कुमार, व्यास कुमार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement