माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह 11.00 बजे से होगा सम्मान समारोह का आयोजन
साल दर साल शहर की प्रतिभाएं पूरे देश में हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं. इस वर्ष की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में शहर के विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि यह जिला प्रतिभाओं की खान है. इन्हीं प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देने और एक अच्छा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रभात खबर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान’ का आयोजन कर रहा है. 27 जुलाई (शनिवार) को माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में यह कार्यक्रम सुबह 11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा. सम्मान समारोह में सीबीएसइ, आइएससीइ, आइएससी और झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा.
हम यहां सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों और उनके स्कूलों की सूची भी प्रकाशित कर रहे हैं. नीचे प्रकाशित की गयी विद्यार्थियों की सूची ही अंतिम सूची है. सूची में शामिल विद्यार्थियों को ही समारोह में शामिल किया जायेगा. ‘प्रभात खबर’ का विनम्र निवेदन है कि विद्यार्थी और स्कूलों/कॉलेजों के प्राचार्य इसे निमंत्रण समङों और समारोह में तय समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर हमें उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्रदान करें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को के एमडी आशीष माथुर, विशिष्ट अतिथि सरायकेला एसपी इंद्रजीत महथा उपस्थित रहेंगे. सम्मानित अतिथि की भूमिका में समाजसेवी शेखर डे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी अजरुन शाही उपस्थित रहेंगे. इस समारोह में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और श्रीलेदर्स सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं. जिन विद्यार्थियों ने नाम नीचे प्रकाशित किये जा रहे हैं वे तय समय पर अपना स्थान ग्रहण कर लें. सभी स्कूलों ने भी अनुरोध है कि वे बच्चों के साथ को- ऑर्डिनेटर की भूमिका के लिए एक प्रतिनिधि जरूर भेजें.
क्या है चयन का आधार
हमने सीबीएसइ की दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्कूलों के उन विद्यार्थियों को इस सूची में शामिल किया है, जिन्हें 10 प्वाइंट सीजीपीए हासिल हुआ है.
सीबीएसइ के बारहवीं व आइसीएसइ और आइएससी की परीक्षा में स्कूल के विभिन्न संकायों के टॉप थ्री को सूची में रखा गया है. जबकि जैक में मैट्रिक में शीर्ष 30 स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी और इंटर में विभिन्न संकायों में शीर्ष 30 स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को इस सूची में शामिल किया गया है. साथ ही मैट्रिक में एक स्कूल से अधिकतम 5 व इंटर में 10 छात्रों को शामिल किया जा सका है.