मनीला : अफगानिस्तान की पहली और एकमात्र महिला गवर्नर तथा म्यामांर में काचीन अल्पसंख्यक समुदाय की मानवाधिकार कार्यकर्ता इस साल मैग्सेसे पुरस्कार जीतनेवालों की सूची में शामिल हैं. अफगानिस्तान के बामयान प्रांत में भेदभाव और गरीबी के बावजूद शिक्षा और महिला अधिकारियों के पक्ष में आवाज उठाने और स्थानीय सरकार के क्रियाकलापों में मदद करने के लिए हबीबा सराबी को सम्मानित किया गया.
बेहतर समाज बनाने में योगदान के लिए रैमन मैग्सेसे पुरस्कार की घोषणा की गयी. म्यामांर की लाहपाइ सेंग रॉ सैन्य संघर्ष के कारण विस्थापित समुदायों के पुनर्वास में मदद करती हैं.