इसके बाद से वह नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार को सीएमओ में जनता से मिलेंगे. वहीं शनिवार को ही वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिन के 10 बजे से एक बजे तक बैठेंगे. इस दौरान वह भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने की शुरुआत शनिवार 17 जनवरी से होगी.
मुख्यमंत्री दिन के 10 से एक बजे तक कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे.इसके अलावा कार्यकर्ता समय लेकर मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं. आम जनता से सीएम अब बिना पूर्व समय लिये हुए नहीं मिलेंगे. पार्टी और कार्यकर्ताओं के आग्रह को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया है. कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी और प्रदेश पदाधिकारियों से मिल कर मुख्यमंत्री से मिलाने का आग्रह किया था. पार्टी ने कार्यकर्ताओं की भावना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सप्ताह में एक दिन कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए निर्धारित किया है.