10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहराय पर्व मिलन समारोह में शरीक हुए मंत्री

फोटो:1 (सोहराय पर्व में भाग लेते भवन निर्माण मंत्री व अन्य)प्रतिनिधि, झाझाआदिवासियों के प्रसिद्ध त्योहार सोहराय मिलन समारोह में रविवार को सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत शामिल हुए ,और लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दिया. इस दौरान माननीय मंत्री नगाड़ा बजा कर भी खुशी व्यक्त किया. मौके पर अपने संबोधन में मंत्री श्री […]

फोटो:1 (सोहराय पर्व में भाग लेते भवन निर्माण मंत्री व अन्य)प्रतिनिधि, झाझाआदिवासियों के प्रसिद्ध त्योहार सोहराय मिलन समारोह में रविवार को सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत शामिल हुए ,और लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दिया. इस दौरान माननीय मंत्री नगाड़ा बजा कर भी खुशी व्यक्त किया. मौके पर अपने संबोधन में मंत्री श्री रावत ने कहा कि सभी लोगों का अपना पर्व व धर्म मनाने का अलग-अलग तरीका है. लेकिन सभी पर्व किसी न किसी देवी-देवता के निमित्त ही मनायी जाती है. आदिवासी का पूजा स्थान जोहन थान एवं मामी थान है. उन्होंने कहा कि खरीफ फसल के कटने के बाद मकर सक्रांति तक मनाये जाने वाले इस त्योहार में आदिवासी समाज के लोग जम कर भाग लेते हंै. इस दौरान मौके पर स्थानीय आदिवासी छात्राओं की ओर से माननीय मंत्री के सम्मान में स्वागत गीत की बी प्रस्तुति की गयी. मौके पर रहे आदिवासी समाज के प्रबुद्ध व्यक्तित्व बिंदु सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पर्व में बहन को महत्ता दी जाती है. इस बाबत जानकारी देते हुए आदिवासी समाज के गंगदेव सोरेन, बाबूलाल मुर्मू, किशुन मुर्मू, नूनूराम बास्के, बुद्धदेव सोरेन, जेढा सोरेन, नुनकेशर सोरेन समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि इस त्योहार में गांव के बाहर मूर्गा पूजा किया जाता है एवं बूढ़ा-बूढ़ी का पूजन गांव के अंदर किया जाता है. पूरा पर्व सौहार्द एवं सांस्कृतिक माहौल में संपन्न होता है. मौके पर सिंघेश्वर मरांडी, कृष्णा टूड्डू , रोहन सोरेन,अशोक सिंह,अब्दूल कैयूम,सुबोध केशरी,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद,आर पंडित,भगीरथ पासवान समेत बड़ी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें