गांव के एक इमली पेड़ के नीचे किशोरियों और महिलाओं का जमावड़ा. सभी आत्मविश्वास से लबरेज और हाथ ऊपर उठाकर जय हिंद का उद्घोष करतीं.
दृश्य देखकर एक बार आप यह सोच सकते हैं कि यह जुटान स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के अवसर का है, लेकिन आप गलत हैं. यह जमावड़ा है पलायन और अनैतिक व्यापार के खिलाफ जंग की घोषणा का.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें