10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम पंचायत में वर्चस्व कायम रखना चाहेगा वाममोरचा

दुर्गापुर : आसन्न पंचायत चुनाव में अंडाल प्रखंड के काजोड़ा ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के लिये जीत आसान नहीं होगी. लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन की वजह से तृणमूल को अवश्य ही फायदा मिला था लेकिन इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में दोनों के बीच गठबंधन नहीं होने से फायदा वाममोरचा […]

दुर्गापुर : आसन्न पंचायत चुनाव में अंडाल प्रखंड के काजोड़ा ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के लिये जीत आसान नहीं होगी. लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन की वजह से तृणमूल को अवश्य ही फायदा मिला था लेकिन इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में दोनों के बीच गठबंधन नहीं होने से फायदा वाममोरचा को मिलने की संभावना बढ़ गयी है.

गौरतलब है कि 1983 से 2003 तक काजोड़ा ग्राम पंचायत में कांग्रेस का कब्जा रहा. 2003 से अब तक वाममोर्चा का बोर्ड है. हिंदी बहुल इलाके में वाममोरचा श्रमिक संगठन का प्रभाव है. यहां 17 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो हिंदी भाषा-भाषी है. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद इलाके की स्थिति बदली है.

वाममोरचा के लिए ग्राम पंचायत बचाने के साथ-साथ बड़े नेताओं की साख बचाने की चुनौती होगी, तो दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के लिए इस पंचायत पर कब्जा करने की चुनौती होगी. काजोड़ा ग्राम पंचायत की सीटों पर 56 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के 21, कांग्रेस के 12, माकपा के 13, भाकपा के 4, फारवर्ड ब्लॉक के चार एवं जदयू व निर्दलीय से एक- एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस एवं वाममोरचा के बीच है.

काजोड़ा एक नंबर सीट से माकपा की अनिता बाउरी, कांग्रेस की दासी बाउरी एवं तृणमूल कांग्रेस की पतंगी रुईदास के बीच मुकाबला होगा. दो नंबर से तृणमूल की अफसाना शेख, कांग्रेस की सुंदरा देवी हरि एवं माकपा की हसीना खातून के बीच टक्कर होगी. तीन नंबर सीट से तृणमूल के उमेश राय, कांग्रेस के सीताराम महतो एवं माकपा के सुखदेव कोड़ा के बीच मुकाबला होगा.

चार नंबर सीट से तृणमूल कांग्रेस की मामुनी ओरंग एवं माकपा प्रत्याशी संजीरा देवी राम के बीच जबरदस्त टक्क र होगी. पांच नंबर सीट से कांग्रेस के तराणी महाराज, तृणमूल के तापस सेन गुप्ता एवं भाकपा के विजय कुमार अधिकारी के बीच जंग होगी. छह नंबर सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी तापस मांझी एवं माकपा प्रत्याशी पनकिष्टो नोनिया के बीच मुकाबला होगा. सात नंबर सीट से तृणामूल प्रार्थी प्रतिमा सिंह एवं माकपा प्रार्थी नमिता बाउरी के बीच मुकाबला होगा.

आठ नंबर सीट से भाकपा प्रार्थी गीता तूरी एवं तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी पिंकी रुईदास के बीच दिलचस्प मुकाबले के आसार है. नौ नंबर सीट से माकपा प्रार्थी लखाय कोड़ा एवं तृणमूल प्रार्थी सुरेंद्र कुमार हेमराम, दस नंबर सीट से चंदना रुईदास भाकपा प्रार्थी एवं कांग्रेस के प्रमीला हरिजन, तृणमूल के मीणा हरिजन के बीच, ग्यारह नंबर सीट से तृणमूल के चंपा बाध्यकर, कांग्रेस के फागुनी हरिजन एवं भाकपा के संतोष कुमार बाउरी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

बारह नंबर सीट से कांग्रेस प्रार्थी डफली अंकुरे, तृणमूल प्रार्थी टी रुईदास एवं माकपा प्रार्थी चंदना रुइदास के बीच, तेरह नंबर सीट से माकपा के अरुण बाउरी, तृणमूल के अजित रुईदास एवं कांग्रेस के नवीन बाउरी के बीच, चौदह नंबर सीट से तृणमूल के कंचन गोप, माकपा के निमाई बाउरी एवं कांग्रेस के संदीप गोप के बीच, पंद्रह नंबर सीट से जदयू प्रार्थी अनिता बरनवाल, माकपा की इंदिरा सिंह, तृणमूल की दोयल राय एवं कांग्रेस की पुष्पा बरनवाल के बीच टक्कर होगी.

सोलह नंबर सीट से कांग्रेस के दिलीप चक्रवर्ती, तृणमूल के मलय चक्रवर्ती एवं माकपा के श्यामल चक्रवर्ती के बीच, सत्तरह नंबर सीट से माकपा की अंजना चक्रवर्ती, तृणमूल की नयन तारा साहना एवं कांग्रेस की परुल मिश्र के बीच कांटे की टक्कर होगी.

अठारह नंबर सीट से फारवर्ड ब्लॉक की तुलसी कोड़ा, तृणमूल की राखी धंगार के बीच, उन्नीस नंबर सीट से तृणमूल के अरविंद लायार, कांग्रेस के चंदना मंडल, फारवर्ड ब्लॉक के लक्खी कांत पंडा एवं निर्दलीय प्रार्थी नृत्य दास लायर के बीच, बीस नंबर सीट से तृणमूल के बीरु रुइदास एवं फारवर्ड ब्लॉक के जुगनु बाउरी के बीच तथा 21 नंबर सीट से फारवर्ड ब्लॉक के उत्तम बाउरी एवं तृणमूल के स्वपन बाउरी के बीच मुकाबला होगा. भाकपा नेता गुरु दास चक्रवर्ती का कहना है कि इस बार भी पंचायत में वाममोरचा का कब्जा बरकरार रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें