सिमडेगा : नगर भवन में मनरेगा के तहत जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने कहा कि मनरेगा कर्मी अपने कार्यो का निर्वहन सही ढंग से करें. मनरेगा सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इसके तहत अकुशल मजदूरी को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है
मनरेगा कार्यो के संचालन में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मनरेगा के जो नियम हैं उस पर विशेष ध्यान रखें तथा कार्य स्थल पर नियमावली के अनुसार सभी सुविधा उपलब्ध होना चाहिए.
उपायुक्त श्री टोप्पो ने मजदूरी भुगतान पर बल देते हुए कहा कि मजदूरों का बकाया नहीं रहे इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बैंक व पोस्ट ऑफिस इसमें सक्रिय भूमिका निभायें. उन्होंने मुख्य रूप से पंचायत सेवक, रोजगार सेवकों को कहा कि मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यो को सुचारु रूप से चलाने का काम करें. कार्य में अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इस अवसर पर सभी प्रखंड के बीडीओ ने पंचायत स्तरीय व प्रखंड स्तरीय आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के कार्रवाई को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन सीओ एजाज अनवर ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी गोसाइ उरांव, मेसो परियोजना पदाधिकारी गंदूर भगत, एसी सूर्य प्रकाश, जिला परिषद सदस्य नील जस्टीन बेक, अनिता कुजूर, पुष्पा समद, सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक पूरी के अलावा बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.