मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संत फ्रांसिस हाई स्कूल में मतदान किया. वह दिन के 11.50 बेज पत्नी कल्पना सोरेन के साथ वोट देने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बूथ नंबर 233 में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब दिये. भाजपा की जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि सपना देखना सबका अधिकार है.
परिणाम 23 को आयेगा, उससे पहले ज्यादा नहीं कहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें सबको बढ़-चढ़ कर शामिल होना चाहिए. कल्पना सोरेन ने कहा कि लोगों को घरों से निकल कर वोट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत ने अपने कार्यकाल में काफी मेहनत की है. उन्होंने घर से ज्यादा बाहर समय दिया है. इससे पूर्व गृह सचिव एनएन पांडे ने भी मतदान किया. संत फ्रांसिस स्कूल के मतदान केंद्र को मॉडल बूथ बनाया गया था. यहां मतदान देकर वापस लौटने वालों को चाय दी जा रही थी. इस केंद्र में आने वाले मतदाओं को इत्र लगा कर व गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. इससे पहले मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर केंद्र के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
पहली बार देखा धौनी का स्कूल
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी ने पहली बार जेवीएम श्यामली में मतदान किया. उनके साथ धौनी के पिता पान सिंह व माता देवकी देवी भी आये थे. जेवीएम श्यामली में वोट देने के बाद साक्षी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह पहली बार माही के स्कूल गयी. स्कूल देखकर काफी अच्छा लगा. साक्षी ने मतदाताओं से वोट देने की अपील भी की. ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहने की वजह से महेंद्र सिंह धौनी इस बार वोट नहीं कर सके. साक्षी और धौनी के माता-पिता के बूथ पर पहुंचने से लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी.
इधर, धौनी की बहन जयंती गुप्ता और बहनोई गौतम गुप्ता अपने परिवार के साथ एजी ऑफिस के समीप स्थित नगर निगम के बूथ में अपना मत डाला. जेवीएम श्यामली में मतदान का प्रतिशत काफी धीमा था. कॉलोनी वाले पांच-पांच की संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे थे. मॉडल बूथ होने के कारण यहां पर मतदाताओं को फूल देकर स्वागत किया जा रहा था. वोट देने के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा था. बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
हंगामे की शिकायत, पहुंची डीएसपी
अपर हटिया महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के बूथ संख्या-119, 120, 117, 118 में सुबह 7़.30 बजे मतदान शुरू हुआ. यहां सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाईन लगी थी. वहीं, अपर हटिया के बूथ संख्या 120 में हंगामे की शिकायत मिली. मौके पर हटिया डीएसपी निशा मुमरू पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ. इन इलाकों में मतदाताओं का उत्साह देखने को मला. इसमें महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इधर, डीबडीह के कस्बाई इलाका स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में सात बूथ थे. यहां सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी. पहले एक घंटे में इस मतदान केंद्र में अच्छी वोटिंग हुई. बूथ संख्या 288 में 1134 मतदाता थे, यहां पर दिन के 12:20 बजे तक 472 मत पड़ चुके थे. यहां पर 88 वर्षीय बिशप निर्मल मिंज ने भी मतदान किया. केंद्र से थोड़ी दूर पर मतदाताओं के लिए पानी की भी व्यवस्था की गयी थी. न्यू एजी कॉलोनी कडरू स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या बहुत कम थी. 10 बजे यहां पर इक्के-दुक्के मतदाता दिखे, हालांकि दोपहर बाद मतदाता घरों से निकले.