दार्जिलिंग : स्थानीय चौक बाजार के गितांगे डांडा में माकपा का युवा संगठन डीवाइएफआइ की जनसभा संपन्न हुई. जनसभा में डीवाइएफआइ दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष रमेश करेडिया, कृष्ण तामांग, अनूप केसी, रमेश छेत्री विशेष रूप में उपस्थित थे.
जनसभा को संबोधित करते हुए संगठन के दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष रमेश करेडिया ने कहा कि दार्जिलिंग में गणतंत्र नहीं है. यहां सौ दिन रोजगार गारंटी योजना के कामकाज में भ्रष्टाचार व धांधली किया जा रहा है. चाय बागान श्रमिकों का अपना घर व जमीन होने के बावजूद उनलोगों को जमीन का पट्टा नहीं मिल रहा है.
संगठन की ओर से जल्द से जल्द चाय बागान श्रमिकों को जमीन का पट्टा दिये जाने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग में शिक्षित युवाओं की कमी नहीं है. फिर भी यहां नौकरी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बेरोजगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.
पहाड़ के युवाओं के लिए दार्जिलिंग में और कॉलेजों का निर्माण किया जाना चाहिए. डीवाइएफआइ के वरिष्ठ नेता अनूप केसी ने कहा कि राज्य की तृणमूल सरकार राज्य में आतंक की राजनीति कर रही हैं.
इससे दार्जिलिंग स्वीटजरलैंड नहीं बल्कि मरघट में परिणत हो जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि दार्जिलिंग में विकास के नाम पर जीटीए का गठन हुआ है. लेकिन जीटीए में परिवारवाद की राजनीति की जा रही है.