20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैम का पानी फसल लगा खेत में घुसा, किसान परेशानी में

50 एकड़ से अधिक खेत की फसल पानी में डूबीफोटो,नं.-10 (पानी में डूबी धान की फसल )प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर बरहट प्रखंड क्षेत्र के पाड़ो पंचायत के दर्जनों किसानों की लगभग 50 एकड़ में लगी धान की फसल कुकुरझप डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पानी में डूब गयी. जिससे किसानों के समक्ष खेत में लगे […]

50 एकड़ से अधिक खेत की फसल पानी में डूबीफोटो,नं.-10 (पानी में डूबी धान की फसल )प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर बरहट प्रखंड क्षेत्र के पाड़ो पंचायत के दर्जनों किसानों की लगभग 50 एकड़ में लगी धान की फसल कुकुरझप डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पानी में डूब गयी. जिससे किसानों के समक्ष खेत में लगे धान फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है. किसान राजपति सिंह,संजय मंडल,अनूप यादव दर्जनों किसानों ने बताया कि हमलोग अपने धान की फसल की कटनी में लगे हुए थे. इसी दौरान मुरकटवा स्थान से कालापत्थर तक पड़ने वाले धान के खेत में अचानक डैम का पानी छोड़ देने पानी घुस गया. जिससे धान फसल को बचाना मुश्किल हो गया है. इन किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग दिन-रात मेहनत मजदूरी करके धान की खेती करते है और सिंचाई विभाग द्वारा एकाएक पानी छोड़ दिये जाने के कारण हमारा उपजाया हुआ फसल बर्बाद हो गया है. सिंचाई विभाग के कारनामें के कारण हम किसानों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है. हम विभाग के अधिकारी से बात करके खेत में पानी छोड़वाना अविलंब बंद करेंगे.किसानों की फसल बर्बाद करने का हक किसी को नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें