रांची : विधानसभा में खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये निर्धारित है. पहले चरण के चुनाव मैदान में कूदे 199 में से 104 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 28 लाख रुपये से कम है. इनमें सात महिला सहित सत्ताधारी दल झामुमो के अलावा भाजपा के प्रत्याशी भी शामिल हैं.
38 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक से 10 लाख रुपये के बीच है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में झामुमो, भाजपा, वामपंथी व छोटे राजनीतिक और निर्दलीय सहित 104 प्रत्याशियों की कुल संपत्ति 28 लाख रुपये से कम है. आंकड़ों के अनुसार, बिशुनपुर से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पास 8.98 लाख रुपये की ही संपत्ति है.
गुमला से झामुमो के प्रत्याशी शिव शंकर उरांव के पास 18.72 लाख रुपये की संपत्ति है. लोहरदगा से झामुमो के प्रत्याशी सुखदेव उरांव के पास भी 12.05 लाख रुपये की संपत्ति है. बिश्रामपुर से झामुमो के प्रत्याशी अनवर हुसैन अंसारी के पास 17.03 लाख रुपये की संपत्ति है. जिन महिला सात महिला प्रत्याशियों की कुल संपत्ति 28 लाख रुपये के कम है, उसमें झामुमो की दो महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. भवनाथपुर से झामुमो की महिला प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के पास कुल 9.55 लाख रुपये की संपत्ति है. मनिका से झामुमो प्रत्याशी शिल्पा कुमार के पास 4.41 लाख रुपये की संपत्ति है. गढ़वा से नवजवान संघर्ष मोरचा के प्रत्याशी कंचन केसरी के पास भी 9.32 लाख रुपये की संपत्ति है.
छत्तरपुर से बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रेणु देवी के पास भी 9.77 लाख रुपये की संपत्ति है. छत्तरपुर से ही भारतीय सुराज दल प्रत्याशी प्रतिमा देवी के पास कुल 4.26 लाख रुपये की संपत्ति है. लोहरदगा से झारखंड विकास मोरचा प्रत्याशी अनिता मिंज के पास सिर्फ 2.54 लाख रुपये की संपत्ति है. मनिका से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी नीरा देवी के पास 19.99 लाख रुपये की संपत्ति है.