अब आप खुद भी अपनी कार को इच्छानुसार डिजाइन कर सकते हैं. जी हां, सुनने में वाकई आपको अटपटा जरूर लगे लेकिन जापान की कार बनानेवाली कंपनी टोयोटा अपने ग्राहकों को ऐसा करने का मौका देगी ताकि वे खुद अपनी कार का डिजाइन बना सकें.
‘डेली मेल’ की खबरों के अनुसार, हाल ही में टोकियों में एक खिलौना प्रदर्शनी में तीन सीटों वाली इस छोटी कार को प्रदर्शित किया गया. इस कार के बारे में बताया गया है कि उसे बच्चे भी आसानी से चला सकते हैं.
टोयोटा के प्रोजेक्ट मैनेजर केनजी सूजी के मुताबिक, इसमें सीट को इस तरह से व्यस्थित किया गया है ताकि बच्चों के द्वारा एक्सीलेरेटर और ब्रेकिंग पैडल का इस्तेमाल आसान हो सके और जब उसे बड़े चलायें तो वे उसे अपने हिसाब से समायोजित कर सकते हैं.
इस कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें आगे तो केवल एक ही सीट है, जिस पर बच्चे बैठ कर उसे चलायेंगे और पीछे की सीट पर उनके माता-पिता बैठ पायेंगे. यह एक आम कार से बिलकुल भी अलग नहीं है. केनजी सूजी बताते हैं कि इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक्सीलेरेटर, ब्रेक, डैशबोर्ड मीटर और सीट समेत वे सारी चीजें लगी हैं, जो एक कार में होती हैं.
बस, फर्क यही है कि यह कार कुछ छोटी है. इस कार की वास्तविक अधिकतम स्पीड 28 मील प्रतिघंटा है. बताया गया है कि इस कार की लंबाई मौजूदा पारंपरिक कार से तकरीबन दो-तिहाई है. 120 सेंटीमीटर की लंबाई वाले बच्चे इस कार के गियर को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं. सूजी की इच्छा है कि बच्चा कार चलाये और उसका परिवार सवारी का आनंद उठाये.