वाशिंगटन : कांग्रेस के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी सांसद एमी बेरा ने बढ़त हासिल कर ली है. वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी से करीब 700 वोटों से आगे चल रहीं हैं.बेरा अपनी इस बढ़त से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पहले से यकीन था कि मैं चुनाव में जीत हासिल करुंगा.
ताजा मतगणना के नतीजों ने कैलिफोर्निया से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए बेरा के एक बार फिर चुने जाने की संभावनाएं मजबूत कर दी हैं.
कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के मतदाता पंजीयक ने कल शाम को घोषणा की कि मुकाबले में बेरा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी पर 711 वोटों की बढत हासिल कर ली है.
बेरा ने अपनी चुनावी जीत दोहराने का विश्वास जाहिर किया है. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव वाले दिन, मैंने कहा था कि मुझे यकीन है कि हम इस चुनाव को जीतेंगे. आज जारी हुए आंकडों से मैं उत्साहित हूं.’’