10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ‘भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ मतदान करेगी’

शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी सरकार के विरुद्ध मतदान का फ़ैसला किया है. पार्टी नेता रामदास कदम ने सदन में जाने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में इस बात की जानकारी दी. कदम ने बताया कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठेगी. उन्होंने कहा, "हम महाराष्ट्र का विकास करेंगे इसकी हमें आशा थी […]

Undefined
शिवसेना 'भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ मतदान करेगी' 3

शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी सरकार के विरुद्ध मतदान का फ़ैसला किया है.

पार्टी नेता रामदास कदम ने सदन में जाने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में इस बात की जानकारी दी.

कदम ने बताया कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठेगी. उन्होंने कहा, "हम महाराष्ट्र का विकास करेंगे इसकी हमें आशा थी मगर कल रात तक भी भाजपा की भूमिका यही थी कि पहले हमें मत दो फिर हम चर्चा करेंगे. उद्धव जी ने कहा है कि हम लाचार नहीं हैं."

शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच चुनाव से पहले समझौता नहीं हो पाया था. चुनाव में भाजपा अकेली सबसे बड़ी पार्टी तो बनी, लेकिन उसे बहुमत नहीं मिल पाया. पार्टी को अब भी बहुमत साबित करने के लिए 20 से ज़्यादा विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है.

समर्थन

Undefined
शिवसेना 'भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ मतदान करेगी' 4

भाजपा अब एनसीपी के समर्थन के सहारे आगे बढ़ते दिख रहे हैं

इसके बाद शिवसेना ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडनवीस सरकार में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें रखी थीं जिसे पार्टी ने नहीं माना.

दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार को बाहर से समर्थन देने की घोषणा कर रखी है. ऐसे में भाजपा सरकार उस समर्थन के सहारे आगे बढ़ती दिख रही है.

वैसे शिवसेना ने लगातार कहा है कि एनसीपी अपने फ़ायदे के लिए भाजपा का साथ दे रही है. साथ ही शिवसेना इसके लिए भाजपा की भी आलोचना कर रही है.

कदम ने कहा, "हम लाचार नहीं हैं, स्वाभिमान छोड़कर भाजपा के पीछे जाने की ज़रूरत नहीं है. अगर कोई सोचता है कि वे शिवसेना तोड़कर बहुमत पा लेंगे तो इस जन्म में ऐसा नहीं होने वाला है."

विधानसभा अध्यक्ष के बारे में कदम ने बताया कि अध्यक्ष किसी पार्टी का नहीं होता है और इस बारे में उद्धव ठाकरे जल्दी ही फ़ैसला करके पार्टी विधायकों को जानकारी देंगे.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें