19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत विभाग की लापरवाही उपभोक्ता आक्रोश में

सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में विद्युत उपभोक्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जिले में विद्युत की लचर व्यवस्था पर चर्चा करते हुए विभाग के प्रति नाराजगी प्रकट की गयी. लोगों ने कहा कि विद्युत व्यवस्था को लेकर विभाग व प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. विद्युत निगरानी समिति का गठन भी गलत तरीके से […]

सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में विद्युत उपभोक्ताओं की बैठक हुई. बैठक में जिले में विद्युत की लचर व्यवस्था पर चर्चा करते हुए विभाग के प्रति नाराजगी प्रकट की गयी. लोगों ने कहा कि विद्युत व्यवस्था को लेकर विभाग व प्रशासन लापरवाह बना हुआ है.

विद्युत निगरानी समिति का गठन भी गलत तरीके से किया गया है. विद्युत में सुधार लाने की दिशा में काम करने वाले चंदन डे को निगरानी समिति से निकाल कर गलत कदम उठाया गया है. समिति में ऐसे लोगों को रखा गया है, जिन्हें बिजली व्यवस्था से कोई मतलब ही नहीं है.

बैठक में विद्युत व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने की मांग की गयी. बैठक के बाद उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया. बैठक में मुख्य रूप से मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, करण सिंह, सुकरा मुंडा, प्रेमचंद जैन, लालकेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार, अजय बरला के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें