रांची : राज्य सरकार द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति देने के लिए नियम शिथिल करने के सिलसिले में चुनाव आयोग से शिकायत की गयी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता सह राज्य सचिव ने इससे संबंधित शिकायत की है.
प्रोन्नति के इस मामले में उन्होंने राज्य के कार्मिक सचिव, निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि राज्य सरकार नियमों को शिथिल कर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति दे रही है. उन्होंने कहा है कि इस सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नत दे कर खुश करने और एक विशेष पार्टी के चुनावी लाभ लेने के लिए यह काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि प्रोन्नति के इस मामले में एक विशेष पदाधिकारी को लाभ पहुंचाने का इरादा है.
संबंधित अधिकारी द्वारा पैसे कमाने के कई किस्से प्रचलित हैं. कई पदाधिकारियों पर गंभीर आरोपों के बावजूद उन्हें प्रोन्नति दी जा रही है. पत्र में पूर्व सांसद द्वारा आरोपों के सिलसिले में आयोग को शीघ्र ही दस्तावेज उपलब्ध कराने का भी उल्लेख किया गया है.