जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट के गेट नंबर एक के निकट रविवार को विस्थापित संघर्ष समिति मजदूर संघ की बैठक हुई. समिति के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि यह समिति छह वर्षो से चल रही है.
इस दौरान जब कभी भी विस्थापितों व मजदूरों को परेशानी हुई, समिति एक सजग प्रहरी के रूप में खड़ी रही है. प्लांट में कुछ लोग नौकरी लगाने के नाम पर कमीशन ले रहे हैं.
श्री यादव ने कहा कि प्लांट में डीवीसी फूट डालो और राज करो की नीति अपना कर विस्थापितों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. श्री यादव ने मांग की है कि मेंटेनेंस कार्य के लिए जिन 1587 लोगों की सूची बनायी गयी थी, उसकी जांच की जाये. एक सप्ताह के अंदर करियावां के सभी विस्थापितों की सूची जारी करने की भी मांग की.
उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों में विस्थापितों को नौकरी दी जाये, अन्यथा प्लांट में काम ठप करा दिया जायेगा. समिति के संरक्षक भरत यादव ने कहा कि समिति का काम मजदूरों की समस्या का समाधान करना है. समिति की लड़ाई डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जेवीएम का अर्थ जेब भरो पार्टी है.
बैठक को दामोदर यादव, सुखदेव यादव, राजेंद्र सिंह, ललित शर्मा, संदीप सिंह, मनोज साव, सुभाष यादव, बुलाकी यादव, बैजनाथ राणा, पिंटू कुमार, रवींद्र गिरि, धानेश्वर ठाकुर, बबलू राणा आदि ने संबोधित किया. संचालन महामंत्री पोखराज राणा ने किया.