20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाख़ा फ़ैक्टरी: मृतकों की संख्या 17 हुई

धनंजय हैदराबाद से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी ज़िले की एक पटाख़ा फ़ैक्ट्री में सोमवार को धमाके के बाद लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 13 महिलाएं शामिल हैं. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में […]

Undefined
पटाख़ा फ़ैक्टरी: मृतकों की संख्या 17 हुई 3

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी ज़िले की एक पटाख़ा फ़ैक्ट्री में सोमवार को धमाके के बाद लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 13 महिलाएं शामिल हैं.

हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

यह हादसा आंध्र प्रदेश के तटवर्टी ज़िले पूर्वी गोदावरी के वाकाटिप्पा गांव में हुआ.

गैर कानूनी यूनिट

Undefined
पटाख़ा फ़ैक्टरी: मृतकों की संख्या 17 हुई 4

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) आरपी ठाकुर ने बताया कि हादसा गैर कानूनी ढंग से चल रही एक पटाख़ा फ़ैक्टरी में तब हुआ जब मज़दूर पटाख़े बना रहे थे.

फ़़ैक्टरी में लगी आग को बुझाने में करीब दो घंटे का वक्त लगा.

ज़िला अधिकारी नीतू प्रसाद ने घटनास्थल का दौरा किया है. बताया गया है कि हादसे के वक्त यूनिट में कम से कम 50 से ज़्यादा दिहाड़ी मज़दूर काम रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें