10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से तेल की चोरी

झाझा(जमुई) : पारादीप हल्दिया बरौनी पाइप लाइन के क्रूड लूप लाइन चैनेज 407 किलो मीटर पर थाना के दोरागा पहाड़ी के गिधको गांव के पास से पाइप लाइन को काटकर तेल चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत उक्त संस्था के उप प्रबंधक ने झाझा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर भारत […]

झाझा(जमुई) : पारादीप हल्दिया बरौनी पाइप लाइन के क्रूड लूप लाइन चैनेज 407 किलो मीटर पर थाना के दोरागा पहाड़ी के गिधको गांव के पास से पाइप लाइन को काटकर तेल चोरी करने का एक मामला प्रकाश में आया है.

इस बाबत उक्त संस्था के उप प्रबंधक ने झाझा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइप लाइन एक्ट के सुरक्षा की मांग की है. इस संदर्भ में पारादीप हल्दिया बरौनी पाइप लाइन के उप प्रबंधक प्रचालन अमरेन्द्र कुमार झाझा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि पिछले 7 जून को 10 बजे डी जी आर लाइन पेट्रोल नैन रामजी एम एवं एल आइए ओमप्रकाश ने डीजी आर सुपरवाइजर राजाराम पोद्दार के दोरागा पहाड़ी के पास लूज मिट्टी मिला है तथा अगल बगल मे गाड़ियों के पहिए भी दिखाई दिये हैं.

पिलफरेज स्थल वन विभाग का जमीन है तथा उस पर खेती भी होती है. जब इसकी सूचना बरौनी स्थित कार्यालय को दी गई तो सूचना पाकर पी एच बी पी एल बरौनी एवं बी के पी एल बरौनी के खोजी दल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया. जिसमें में पाया कि पाइप लाइन पर दो वाल्व फीटिंग वेल्ड किया हुआ तथा बगल में छह इंच पर पाइप स्थूल पीस फेलेंज के साथ वेल्ड किया हुआ मिला.

जब झाझा थाना को इसकी सूचना दी गई तो मौके पर थाना प्रभारी उक्त जगह पर जाकर निरीक्षण किया उप प्रबंधक के जगह पर जाकर निरीक्षक किया. उप प्रबंधक ने थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की है. वही थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें