22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट 2020 से बनेगी मेडिकल में करियर की राह

प्राची खरे देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जानेवाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2020 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. पिछले साल की तरह इस बार भी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इस बार परीक्षा में कुछ परिवर्तन हुआ है. […]

प्राची खरे

देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जानेवाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2020 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. पिछले साल की तरह इस बार भी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इस बार परीक्षा में कुछ परिवर्तन हुआ है.

नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट, 2019 के अनुसार, अब एम्स, नयी दिल्ली, जिपमर और सभी एम्स जैसे संस्थानों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश नीट के माध्यम से दिया जायेगा. 3 मई, 2020 को आयोजित होनेवाली इस परीक्षा के लिए छात्र 31 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी नीट-2020 के जरिये डॉक्टर बनने के ख्वाब को पूरा करना चाहते हैं, तो विशेष रणनीति के साथ तैयारी पर जोर देकर कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं.

परीक्षा का प्रारूप

नीट (यूजी) परीक्षा-2020 ऑफलाइन यानी पेन-पेपर आधारित होगी. परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के तीन सेक्शन होंगे. बायोलॉजी का सेक्शन दो सब-सेक्शन, जूलॉजी और बॉटनी में बंटा होगा. बायोलॉजी सेक्शन में कुल 90 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें 45 प्रश्न बॉटनी और 45 प्रश्न जूलॉजी से होंगे.

फिजिक्स और केमिस्ट्री के सेक्शन में क्रमश: 45-45 प्रश्न होंगे. नीट के पूरे पेपर को हल करने के लिए छात्रों को कुल तीन घंटे का समय दिया जायेगा. प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा के साथ मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, बांग्ला, गुजराती, कन्नड, असमी और उर्दू भाषा में भी उपलब्ध होगा. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा.

बारीकी से समझें सिलेबस

नीट-2020 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि छात्र विषयवार निर्धारित किये गये सिलेबस को बारीकी से समझें व सिलेबस के अनुसार तैयारी करें.

महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन के लिए योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 17 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के छात्रों को 1500 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग को 1400 रुपये अौर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग छात्रों को 800 रुपये अदा करने होंगे.

कैसे करें आवेदन : 31 दिसंबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 1 जनवरी, 2020.

परीक्षा तिथि : 3 मई, 2020.

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 27 मार्च, 2020.

परिणाम घोषणा : 4 जून, 2020.

विवरण देखें : https://ntaneet.nic.in/Ntaneet/Welcome.aspx

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें