बलूचिस्तान : पाकिस्तान के क्वेटा शहर के मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर है. धमाका एक मस्जिद के अंदर हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
धमाका उस समय हुआ जब यहां लोग शुक्रवार की नमाज अता करने के लिए पहुंचे थे. धमाके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तुरंत ही राहत और बचाव का काम भी शुरू हो गया.