नयी दिल्ली: वाईजेग स्टील प्लाटं ने जूनियर ट्रेनी और ओएसएम ट्रेनी पोस्ट के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. कुल 559 पदों पर नियुक्तियां होनी है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 है. इनमें से 530 पद जूनियर ट्रेनी के लिये है वहीं 29 पद ऑपरेटर/मैकेनिक ट्रेनी पद के लिये है. वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिये उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://vizagsteel.com./ पर जा सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर ट्रेनी: उम्मीदवार का मैट्रिक/फुलटामइम आईटीआई के साथ एसएससी/अच्छे अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ होना अनिवार्य है.
ऑपरेटर/मैकेनिक ट्रेनी: उम्मीदवार का मैट्रिक/एसएससी के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए. इसके पास बड़े वाहनों को चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिये आयुसीमा 18 से 27 साल के बीच निर्धारित की गयी है वहीं ओबीसी के लिये 18 से 30 वर्ष. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिये आयुसीमा 18 से 32 साल निर्धारित की गयी है.
चयन प्रक्रिया: सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा ली जायेगी. लिखित परीक्षा दो सेक्शन में होगी जिसकी समयावधि दो घंटे की होगी. परीक्षा दो भाषा (इंग्लिश और तेलुगु) में होगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिये बुलाया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को 24 महीने की ट्रेनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा.