सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कांस्टेबल के विभिन्न पदों की 1670 रिक्तियों का अधिसूचना पत्र जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई, 2014 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कांस्टेबल की कुल रिक्तियों की संख्या 1670 है, जिनमें कांस्टेबल कोब्बलर की 148, कांस्टेबल टेलर की 46, कांस्टेबल कारपेंटर की चार, कांस्टेबल प्लंबर की एक, कांस्टेबल पेंटर की आठ, कांस्टेबल कुक की 478, कांस्टेबल वॉटर कैरियर की 299, कांस्टेबल कहार की चार, कांस्टेबल वॉशरमैन की 236, कांस्टेबल बारबर की 107, कांस्टेबल स्वीपर की 316, कांस्टेबल वेटर की आठ, कांस्टेबल माली की सात और कांस्टेबल खोजी की आठ रिक्तियां शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता प्राप्त करने के साथ ट्रेड से संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव रखनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गयी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
विज्ञापित सभी पदों के लिए वेतनमान पे बैंड-1 के तहत 5,200-20,200 + 2000 रुपये ग्रेड पे निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों का चयन दस्तावेजों की पुष्टि, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (पीइटी), जिसमें उम्मीदवारों को 24 मिनट में पांच किलोमीटर की रेस लगानी होगी, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा व मेडिकल एग्जामिनेशन के द्वारा किया जायेगा.
लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. सामान्य श्रेणी व भूतपूर्व सैनिक के लिए 35 } और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 33 } उत्तीर्णाक है. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी.
कैसे करें आवेदन
आवेदन पत्र को अभ्यर्थी केवल ऑफलाइन तरीके से भर सकते है. आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भर कर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर भेजना होगा. किसी अन्य तरीके से भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा. आवेदन 30 जुलाई, 2014 तक निर्धारित पते पर पहुंच जाने चाहिए.
वेबसाइट
आवेदन के पते, अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट http://www.d avp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19110_176_1415b.pdf लॉग ऑन करें.