22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार लोक सेवा आयोग में अधिकारी बनने का मौका, आवेदन करने की अतिंम तिथि 6 अगस्त

बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग ने 434 पदों पर नियुक्ति हेतु 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ग्रामीण विकास पदाधिकारी, पंचायती राज अधिकारी और सीनियर डिप्टी कलेक्टर समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 10 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन करने की […]

बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग ने 434 पदों पर नियुक्ति हेतु 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ग्रामीण विकास पदाधिकारी, पंचायती राज अधिकारी और सीनियर डिप्टी कलेक्टर समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 10 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन करने की अतिंम तिथि 6 अगस्त 2019 को होगी.

शैक्षणिक योग्यता
बिहार लोक सेवा आयोग के विभिन्न विभागों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है.
अभ्यर्थी की आयु-सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु-सीमा 20-22 वर्ष है वहीं अधिकतम आयु-सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए निर्धारित है. सामान्य वर्ग है के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 42 वर्ष निर्धारित किया गया है.
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य अध्ययन से संबंधित 150 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे जिसके लिये अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन देना होगा.
बिहार में प्रशासनिक अधिकारी बनने के इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक बेवसाइट www.bpsc.bih.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद-434
पदनाम संख्या.
  • सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 30
  • डीएसपी- 63
  • जिला समादेष्टा- 06
  • बिहार शिक्षा सेवा- 72
  • अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक- 05
  • नियोजन पदाधिकारी- 09
  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14
  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20
  • आपूर्ति निरीक्षक- 19
  • सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11
  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110
  • अवर निर्वाचन अधिकारी- 46
  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 01
  • प्रखंड एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel