भारतीय नौसेना, इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (आईएनसीएटी) के माध्यम से चार्जमैन के कुल 172 पदों पर भर्ती करेगा. ये नियुक्तियां मेकेनिक और एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव कार्यक्षेत्रों के लिए होंगी. चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट (एनएआई) के लिए नियुक्त किया जायेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अप्रैल, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Advertisement
भारतीय नौसेना में बनें चार्जमैन
भारतीय नौसेना, इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (आईएनसीएटी) के माध्यम से चार्जमैन के कुल 172 पदों पर भर्ती करेगा. ये नियुक्तियां मेकेनिक और एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव कार्यक्षेत्रों के लिए होंगी. चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट (एनएआई) के लिए नियुक्त किया जायेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अप्रैल, 2019 तक […]
पदों का विवरण
चार्जमैन के कुल पदों की संख्या 172 है, जिसमें मेकेनिक के 103 और एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव के 69 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
चार्जमैन (मेकेनिक) के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ क्वॉलिटी कंट्रोल/ क्वॉलिटी एश्योरेंस में दो साल का अनुभव होना चाहिए. चार्जमैन (एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव) के लिए केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ क्वॉलिटी कंट्रोल/ क्वॉलिटी एश्योरेंस में दो साल का अनुभव होना आवश्यक है.
आयु सीमा
आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गयी है.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों के लिए 35,400 से 1,12,400 रुपये वेतनमान तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा में जनरल नॉलेज/ अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड/ लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और अप्लाइड साइंस एंड स्पेशलाइजेशन से संबंधित बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 205 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक एवं योग्य 28 अप्रैल, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.joinindiannavy.gov.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement