जर्मनी विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
शुक्रवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में जर्मनी ने फ्रांस को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.
जर्मनी पहला देश है जो लगातार चौथी बार विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में पहुंचा है.
जर्मनी के लिए एकमात्र गोल 13वें मिनट में मैटस हमल्स ने किया.
उन्हें पेनल्टी एरिया में एक क्रॉस मिला जिसे उन्होंने अपने हैडर से गोल बॉक्स की तरफ मोड़ दिया. फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लौरिस को इतना भी मौक़ा नही मिला कि वह उसे रोक सके.
जर्मनी के थॉमस मूलर ने भी गोल करने के कई मूव बनाए लेकिन फ्रांस के गोलकीपर लौरिस ने उन्हें गोल में तब्दील नहीं होने दिया.
उम्मीदों के अनुरूप इस मुक़ाबले में जर्मनी के गोलकीपर नेयूर ने बाद में अपना काम बख़ूबी किया और फ्रांस के हर जवाबी हमले को बेकार किया.
जर्मनी ने निर्धारित समय तक अपनी बढ़त को बनाए रखा और 1-0 से मैच अपने नाम किया.
तीन बार की चैंपियन जर्मनी अब पहले सेमीफाइनल में 8 जुलाई को ब्राज़ील और कोलंबिया के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)