8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन शिक्षा पर आपत्ति.

दुनिया के कई देशों में स्कूली बच्चों को यौन शिक्षा देने की हिमायत की जाती है, पर भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का बयान एक राष्ट्रीय अखबार में छपा जिसमें उन्हें ये कहते बताया गया कि यौन शिक्षा पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. अपनी वेबसाइट में उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर अपनी […]

दुनिया के कई देशों में स्कूली बच्चों को यौन शिक्षा देने की हिमायत की जाती है, पर भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का बयान एक राष्ट्रीय अखबार में छपा जिसमें उन्हें ये कहते बताया गया कि यौन शिक्षा पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

अपनी वेबसाइट में उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर अपनी निजी राय ज़ाहिर की है जिसमें साफ़ कहा गया है कि यौन शिक्षा पर प्रतिबंध और योग शिक्षा को आवश्यक किया जाना चाहिए, हालांकि इस पर सफ़ाई देते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि वो यौन शिक्षा के ख़िलाफ़ नहीं हैं.

इससे पहले उन्होंने एड्स जैसी बीमारियों से बचने के लिए निरोधक उपायों की बजाए अपने जीवनसाथी के प्रति प्रतिबद्ध रहने को ज़्यादा अहमियत दिए जाने की बात कही थी.

स्वास्थ्य मंत्री के विचारों पर आपकी क्या राय है? क्या स्कूलों में यौन संबंधी शिक्षा से किशोर-किशोरियों के मन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है या फिर उनके सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के लिए ये ज़रूरी है?

इस बार के बीबीसी इंडिया बोल का विषय यही है. बीबीसी हिंदी के रेडियो कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इस शनिवार भारतीय समय के मुताबिक़ साढ़े सात बजे हमें मुफ़्त फ़ोन कीजिए 1800-11-7000 या 18000-102-7001 पर. आप अपनी राय हमारे फ़ेसबुक पन्ने के ज़रिए भी हम तक पहुँचा सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें