10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ़ीफ़ा: फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड अगले दौर में

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को ग्रुप ई में कोई बड़ा उलटफेर नही हुआ और स्विट्ज़रलैंड ने होंडुरास को 3-0 से हराकर आसानी से अंतिम सोलह में क़दम रख दिया. वहीं फ्रांस ने भी इक्वाडोर को गोलरहित बराबरी पर रोककर अंतिम सोलह में जगह बनाई. स्विट्ज़रलैंड ने होंडुरास पर […]

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को ग्रुप ई में कोई बड़ा उलटफेर नही हुआ और स्विट्ज़रलैंड ने होंडुरास को 3-0 से हराकर आसानी से अंतिम सोलह में क़दम रख दिया.

वहीं फ्रांस ने भी इक्वाडोर को गोलरहित बराबरी पर रोककर अंतिम सोलह में जगह बनाई.

स्विट्ज़रलैंड ने होंडुरास पर पूरे समय दबाव बनाए रखा. उसके लिए जेरदान शक़िरी ने शानदार तिकड़ी जमाते हुए खेल के छठे, 31वें और 71वें मिनट में गोल जमाए.

स्विट्ज़रलैंड ने अपने पहले मैच में इक्वाडोर को 2-1 से हराया था लेकिन अगले मुक़ाबले में उसे फ्रांस से 5-2 से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

इस ग्रुप में फ्रांस ने दो जीत और एक ड़्रॉ के साथ सात अंकों सहित शीर्ष पर रहते हुए दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाबी हासिल की.

अब अगले दौर में फ्रांस का सामना नॉकआउट में नाइजीरिया जैसी मज़बूत टीम से होगा, दूसरी तरफ अगले दौर में स्विट्ज़रलैंड का सामना इस विश्व कप में अभी तक बेहतरीन खेल दिखाने वाली अर्जेंटीना से होगा.

इस ग्रुप में उलटफेर नहीं

Undefined
फ़ीफ़ा: फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड अगले दौर में 2

इक्वाडोर पहले दौर में हारने वाली इकलौती दक्षिण अमरीकी टीम है.

इस ग्रुप को लेकर जाने-माने फुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया मानते हैं कि यहां जैसा सोचा था वैसा ही हुआ और उन्हीं टीमों को आगे जाने का अवसर मिला जिन्हें उसका दावेदार माना जा रहा था.

नोवी कपाड़िया कहते हैं, "ग्रुप ए में सभी को ब्राज़ील के साथ क्रोएशिया के दूसरे दौर में जाने की उम्मीद थी लेकिन वहां से मेक्सिको दूसरे दौर में पहुंच गई. ग्रुप सी में कोलंबिया के साथ आइवरी कोस्ट के अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन वहां ग्रीस ने जगह बना ली. ग्रुप ई से दोनों यूरोपियन टीमें आगे बढ़ गई अन्यथा इस विश्व कप में यूरोप का प्रदर्शन इतना अच्छा नही रहा."

इनके अलावा यूरोप की नीदरलैंड्स और ग्रीस अगले दौर में पहुंची. वैसे इस विश्व कप की ख़ास बात यह है कि इस विश्व कप में पांच दक्षिण अमरीकी टीमें दूसरे दौर में पहुंची हैं.

कोलंबिया, चिली, ब्राज़ील, उरूग्वे और अर्जेंटीना पहले ही अगले दौर में पहुंच चुकी है जबकि इक्वाडोर पहले दौर में हारने वाली इकलौती दक्षिण अमरीकी टीम है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें