10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में एक और भाजपा नेता की लाश मिली

उत्तराखंड के एक स्थानीय भाजपा नेता का उत्तर प्रदेश में शव मिलने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने एक बयान ज़ारी कर कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में अपने नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर ज़िले के किच्छा के एक ज़िला स्तरीय […]

Undefined
उत्तर प्रदेश में एक और भाजपा नेता की लाश मिली 2

उत्तराखंड के एक स्थानीय भाजपा नेता का उत्तर प्रदेश में शव मिलने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने एक बयान ज़ारी कर कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में अपने नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर ज़िले के किच्छा के एक ज़िला स्तरीय भाजपा नेता राकेश रस्तोगी का शव उत्तर प्रदेश के बरेली में मिला है.

बरेली के डीआईजी आरकेएस राठौर ने बीबीसी को बताया, "उत्तराखंड के एक व्यापारी का शव बरेली ज़िला मुख़्यालय से क़रीब चालीस किलोमीटर दूर बहेड़ी-नैनीताल हाईवे पर उनकी कार से मिला है. वो उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे. यूपी पुलिस मामले की जाँच कर रही है."

बहेड़ी के सर्किल ऑफ़िसर कालू सिंह ने बीबीसी को बताया, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गले में फंदा लगा कर हत्या हुई है."

बरेली में मिला शव

आरकेएस राठौर ने बताया, "दो दिन पहले मृतक की ग़ुमशुदगी का मामला उत्तराखंड के किच्छा में दर्ज़ कराया गया था. उत्तराखंड पुलिस उनकी खोज भी कर रही थी.’

उन्होंने बताया कि शनिवार को उनका शव बरेली क्षेत्र में मिलने की सूचना यूपी पुलिस को मिली थी. यूपी पुलिस उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर मामले की जाँच कर रही है.

उन्होंने बताया, "मृतक के परिजनों के मुताबिक, वो दो दिन पहले ही दो लोगों के साथ निकले थे. वो दो लोग कौन थे, अभी यही जाँच की जा रही है. पूछताछ के लिए अभी किसी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है."

यूपी में भाजपा नेता की हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले दादरी में स्थानीय भाजपा नेता विजय पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मुज़फ़्फ़रनगर में भी एक स्थानीय भाजपा नेता ओमवीर की गोली मारकर हत्या हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें