20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक उपचुनाव : पहले दो घंटे में छह प्रतिशत मतदान

बेंगलुरू : कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में करीब छह प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. आज हो रहे इस चुनाव को प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा […]

बेंगलुरू : कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में करीब छह प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. आज हो रहे इस चुनाव को प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. लोकसभा सीट शिवमोगा, बेल्लारी और मांड्या में सुबह नौ बजे तक क्रमश: 7.16, 4.4 और 4.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं रामनगर और जमखंडी विधानसभा सीटों पर क्रमश: 7.34 और नौ प्रतिशत मतदान हुआ.

पांचों सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. वोटिंग के लिए करीब 6,450 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इन सीटों के लिए कुल 54,54,275 मतदाता पंजीकृत हैं. पांच सीटों के लिए कुल 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन और भाजपा के बीच है.
वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कुल 1,502 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि उपचुनावों के लिए 35,000 से ज्यादा मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है. इस चुनाव में 8,922 वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांचों सीटों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें