9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दो हफ़्तों में सुधर जाएगी दिल्ली की बिजली समस्या’

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अगले दो हफ़्ते में दिल्ली में बिजली संकट सुलझ जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी में बिजली संकट के लिए ऊर्जा मंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार को ज़िम्मेदार बताया है. मंगलवार को दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और अन्य अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक के बाद पीयूष […]

Undefined
'दो हफ़्तों में सुधर जाएगी दिल्ली की बिजली समस्या' 2

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अगले दो हफ़्ते में दिल्ली में बिजली संकट सुलझ जाएगा.

राष्ट्रीय राजधानी में बिजली संकट के लिए ऊर्जा मंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार को ज़िम्मेदार बताया है.

मंगलवार को दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और अन्य अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक के बाद पीयूष गोयल ने ये बातें कहीं.

दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 45 डिग्री पार कर चुका है. गर्मी के साथ ही दिल्ली वासियों को बार-बार पावर कट से भी दो-चार होना पड़ रहा है.

बिजली वितरण कंपनियों, डिस्कॉम्स, का हवाला देते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में बिजली की कमी नहीं है बल्कि असली मुद्दा डिस्ट्रीब्यूशन लाइनों का है.

उन्होंने ये भी कहा कि कुछ दिन पहले आए तूफ़ान से दिल्ली की मुश्किलें बढ़ीं हैं लेकिन साथ ही दिल्ली वासियों को भरोसा दिलाया कि अगले साल गर्मी में उन्हें इस तरह की समस्या नहीं आएगी.

ऊर्जा मंत्री के मुताबिक मंगलवार रात तक दिल्ली के बवाना प्लांट को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन गैस की सप्लाई शुरू कर देगा. मंगलवार रात से ही बवाना प्लांट से दिल्ली के लिए 300-400 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा बिजली संकट से निपटने के लिए उठाए जा रहे क़दमों के बारे में दिल्ली सरकार हर रोज़ शाम पांच बजे एक प्रोग्रेस रिपोर्ट देगी.

‘पिछली सरकार ज़िम्मेदार’

पीयूष गोयल ने ये भी कहा कि दिल्ली में तयशुदा तरीक़े से बिजली काटी जाएगी.

दिल्ली की पिछली कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बैठक से पहले ऊर्जा मंत्री ने कहा, “हम पिछली सरकार की निष्क्रियता की वजह से परेशानी उठा रहे हैं.”

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बीते 12 साल में फ़ैसला न कर पाने, मूलभूत ढांचे में निवेश की कमी और भविष्य के लिए योजना न बनाने की वजह से दिल्ली में बिजली की समस्या है.

बिजली कटौती के ख़िलाफ़ विभिन्न राजनीतिक दल प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने चांदनी चौक से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के घर के बाहर प्रदर्शन किया और शहर में बिजली सप्लाई सुधारने के लिए तत्काल क़दम उठाए जाने की मांग की.

रविवार को दिल्ली के उप राज्यपाल ने बिजली संकट से निपटने के लिए कुछ निर्देश दिए थे जिनमें रात दस बजे के बाद मॉलों की बिजली सप्लाई रोकना शामिल था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें