मेक्सिको सिटी : उत्तरी मेक्सिको के मोंटेरी में एक निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल के गिरने से कम से कम 7 लोगों की मौत होगयी है. नुएवो लियोन प्रांत के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि मलबे से दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 10 अन्य अब भी लापता हैं.
कार्यालय की ओर से जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि बचावकर्मी घायलों को मलबे से बाहर निकाल रहे हैं. मलबे में दबे लोगों का पता लगाने के काम में तकरीबन 100 आपातकर्मी जुटे हुए हैं.
ऐसा मालूम होता है कि तीन मंजिली इमारत के कंक्रीट के स्लैब अचानक टूटकर एक के ऊपर एक गिर गये. सभी पीड़ित वहां विनिर्माण कार्य में लगे मजदूर मालूम होते हैं. बताया जाता है कि हादसे के वक्त वहां 20-25 मजदूर काम कर रहे थे.