17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ़्रीक़ा: हाशिम अमला बने टेस्ट कप्तान

दक्षिण अफ़्रीक़ा ने हाशिम अमला को अपना नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है. 31 वर्षीय बल्लेबाज़ अमला ग्रीम स्मिथ की जगह लेंगे, जिन्होंने मार्च में रिकॉर्ड 109 टेस्ट मैंचों में कप्तानी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अमला अगले महीने से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे पर दो मैंचों की श्रृंखला में […]

दक्षिण अफ़्रीक़ा ने हाशिम अमला को अपना नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है.

31 वर्षीय बल्लेबाज़ अमला ग्रीम स्मिथ की जगह लेंगे, जिन्होंने मार्च में रिकॉर्ड 109 टेस्ट मैंचों में कप्तानी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

अमला अगले महीने से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे पर दो मैंचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ़्रीक़ी टीम का नेतृत्व करेंगे.

इस दौरे पर वन-डे के कप्तान एबी डिविलियर्स उप-कप्तान होंगे.

अमला का क्रिकेट करियर

कप्तान बनाए जाने की घोषणा के बाद अमला ने कहा, "इस ज़िम्मेदारी का मिलना सम्मान और गौरव वाली बात है. मैं अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान मिले ग्रीम स्मिथ के नेतृत्व को सम्मान दिलाना चाहुंगा."

टेस्ट कप्तानी के लिए नंवर-वन टेस्ट बल्लेबाज़ और दक्षिण अफ़्रीक़ा के विकेटकीपर डिविलियर्स का दावा काफ़ी मज़बूत माना जा रहा था, जो ग्रीम स्मिथ के दौर में उप-कप्तान थे.

हाशिम अमला ने अब तक 76 टेस्ट मैचों में 51.35 की औसत से 6,221 रन बनाएं हैं. इसमें उन्होंने 21 शतक लगाए और उनका अभी तक का अधिकतम स्कोर 311 रन है.

वन डे क्रिकेट में उनका अब तक का उच्चतम स्कोर 150 रन है. उन्होंने 85 वन डे मैच खेले हैं और 53.34 की औसत से 4,054 रन बनाए हैं. वन डे मैचों में 12 शतक भी उनके नाम दर्ज हैं.

वहीं ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट के 26 मैंचों में उन्होंने 25 की औसत से 600 रन बनाए, इसमें उनका अबतक का उच्चतम स्कोर 56 रन है.

इस भूमिका के लिए तीसरे नाम की चर्चा में दक्षिण अफ़्रीक़ा की ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम के कप्तान फ़ैफ डूप्लेसिस थे.

‘नंबर वन की टेस्ट रैंकिंग’

पिछले महीने दक्षिण अफ़्रीक़ा की नंबर वन की टेस्ट रैंकिंग पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह बना ली, अगस्त 2002 से दक्षिण अफ़्रीक़ा टेस्ट रैंकिग में नंबर वन पर बना हुआ था.

डरबन में पैदा होने वाले हाशिम अमला भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी है जो दक्षिण अफ़्रीक़ा की टीम का नेतृत्व करेंगे. वह दक्षिण अफ़्रीक़ा में रंगभेद की नीति की समाप्ति के बाद से क्रिकेट टीम के पाँचवे कप्तान हैं, उनसे पहले केप्लर वेसेल्स, हैंसी क्रोनिए, शॉन पोलाक और ग्रीम स्मिथ टीम के कप्तान रह चुके हैं.

उन्होंने 2002 के अंडर-19 विश्वकप में दक्षिण अफ़्रीक़ा का नेतृत्व किया था, 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अबतक 76 मैच खेल चुके हैं.

हाशिम अमला पहले काले कप्तान होंगे, उनसे पहले आश्वेल प्रिंस अस्थाई तौर पर कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ अमला कहते हैं, "यह एक रोमांचक चुनौती है, लेकिन हमारी टेस्ट टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों के समर्थन के कारण काफ़ी अच्छी स्थिति में है."

‘टीम में लाएंगे स्थायित्व’

वो कहते हैं, "मैंने अपनी बल्लेबाज़ी को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए ध्यान केंद्रित किया है और अब मुझे महसूस होता है कि मैं दक्षिण अफ़्रीक़ी क्रिकेट को अपने नेतृत्व वाली भूमिका से योगदान देने की स्थिति में हूँ."

दक्षिण अफ़्रीक़ी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट को उम्मीद है कि विकेटकीपर मार्क बाउचर, आल राउंडर खिलाड़ी जैक़ कॉलिस और बल्लेबाज़ स्मिथ जैसे खिलाड़ियों के संन्यास के बाद अमला की बतौर कप्तान नियुक्ति टेस्ट टीम में स्थायित्व लाएगी.

हारुन लोर्गाट कहते हैं, "हाशिम अमला ने एक रोल मॉडल के रूप में अपनी विनम्रता, अच्छी परंपराओं के निर्वाह और खेल भावना के लिए ख़ास सम्मान हासिल किया है."

उन्होंने आगे कहा, "उनके शानदार करियर में कप्तान बनना एक स्वाभाविक प्रगति और हम ऐसी गुणवत्ता वाले नेतृत्व के लिए सौभाग्यशाली हैं."

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें