Advertisement
दूसरी सोमवारी को 400 पुलिस वालंटियर भी रहेंगे ड्यूटी पर
देवघर : दूसरी सोमवारी से कतार में कांवरियों की सेवा के लिए 400 पुलिस वालंटियर तैनात रहेंगे. इसके लिए सभी थाना प्रभारी द्वारा चिह्नित स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं व विभिन्न संगठनों से जुड़े युवक-युवतियों को पुलिस वालंटियर के तौर पर चिह्नित किये गये हैं. इन सभी पुलिस वालंटियर को बुलाकर सूचना भवन में प्रशिक्षण दिया गया. […]
देवघर : दूसरी सोमवारी से कतार में कांवरियों की सेवा के लिए 400 पुलिस वालंटियर तैनात रहेंगे. इसके लिए सभी थाना प्रभारी द्वारा चिह्नित स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं व विभिन्न संगठनों से जुड़े युवक-युवतियों को पुलिस वालंटियर के तौर पर चिह्नित किये गये हैं. इन सभी पुलिस वालंटियर को बुलाकर सूचना भवन में प्रशिक्षण दिया गया. इसमें एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वालंटियर को रुट-लाइनिंग में क्या करना है या क्या नहीं करना है.
उन्होंने कहा कि कांवरियों को कतार में पानी पिलाने से लेकर मेडिकल सेवा उपलब्ध कराने व कतार को आगे बढ़ाने तक में पुलिस वालंटियर सहयोग करेंगे. 50 पुलिस वालंटियर को नियंत्रित करने के लिए एक कप्तान बनाया गया बनाये गये हैं. कप्तान के दिशा-निर्देश पर ही वे रूट-लाइनिंग में कार्य करेंगे. पुलिस वालंटियर को दो-दो टी-शर्ट, दो-दो ट्रैक शूट, जूता व रैनकोट दिये गये.
पुलिस वालंटियर को आपस में वाट्सअप ग्रुप बनाकर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. उक्त वाट्सअप ग्रुप में पुलिस पदाधिकारी भी जुड़े रहेंगे. बेहतर कार्य के लिए श्रावणी मेला के पश्चात सभी पुलिस वालंटियर को प्रमाणपत्र देकर भी सम्मानित किया जायेगा. मौके पर मुख्यालय डीएसपी राजकिशोर सहित कई थाना प्रभारी भी मौजूद थे. उधर सुविधा केंद्र में भी संस्कार मंडप व मंदिर के अंदर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों काे भी एसपी ने ब्रीफ किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement