भारतीय महिला हॉकी टीम आयरलैंड से हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
लंदन में चल रहे महिला हॉकी वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने भारत को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
भारतीय महिला हॉकी टीम 40 साल में पहली बार अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेल रही थी. इससे पहले 1974 में पहले महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
दोनों टीमें चौथे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं कर पाई थीं जिसके बाद टाई-ब्रेकर शूट-आउट शुरू हुआ.
आयरलैंड की अपटन रोशीन ने शूटआउट में पहला गोल दागा जिसे गोलकीपर सविता रोक नहीं पाईं.
इसके बाद मीक एलिसन ने आयरलैंड के लिए गोल कर 2-0 से बढ़त ले ली.
भारत की रीना खोखर ने आखिरी पल में भारत के लिए एक गोल किया लेकिन इसके बाद आयरलैंड एक और गोल करने में कामयाब रहा और अपने लिए सेमीफाइनल में जगह बना ली.
विश्व रैंकिग में सोलहवें नंबर की टीम आयरलैंड का सेमीफाइनल तक पहुंचना भी ताज्जुब भरा था.
आयरलैंड ने इससे पहले 2002 में वर्ल्ड कप खेला था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>