ग्वाटेमाला सिटी : मध्य अमेरिका में सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल ‘वोल्कन डे फुगो’ में हुए विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत होगयी और 20 अन्य घायल हो गये. ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं आसपास के गांवों के ऊपर फैल गयी.
#PNCProtegerYServir Elementos de nuestra Policía Nacional Civil continúan en la búsqueda y rescate de personas que han resultado damnificadas por el #VolcánDeFuego en la aldea El Rodeo en Escuintla. Hasta el momento han rescatado a niños y adultos pic.twitter.com/JxOdkl0xih
— PNC de Guatemala (@PNCdeGuatemala) June 4, 2018
राष्ट्रीय आपदा संयोजक सर्गियो कैबानास ने बताया कि ग्वाटेमाला सिटी से करीब 44 किलोमीटर दूर रविवार को ज्वालामुखी फटने की घटना के बाद कई लोग लापता हो गये. विमानन अधिकारियों ने राख से विमानों को होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद कर दिया है.