20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : ””चले खान साहब”” , कप्तान केन विलियमसन ने जमकर की तारीफ

कोलकाता : कप्तान केन विलियमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के जुझारूपन और हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ की है. मैन आफ द मैच राशिद ने 10 गेंद में 34 रन बनाने के बाद तीन विकेट लिये, दो […]

कोलकाता : कप्तान केन विलियमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के जुझारूपन और हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ की है. मैन आफ द मैच राशिद ने 10 गेंद में 34 रन बनाने के बाद तीन विकेट लिये, दो कैच पकड़े और एक रन आउट किया.

विलियमसन ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैच का पासा किसी भी ओर पलट सकता था. अच्छा स्कोर बनाने का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है. शुरूआत में हमारी पकड़ छूट रही थी लेकिन हमने जुझारूपन नहीं छोड़कर वापसी की.”

उन्होंने कहा ,‘‘ अब हमारा फोकस फाइनल पर है. एक टीम के रूप में हम आखिरी गेंद तक लड़ते हैं और यह फिर दिखाया. राशिद इसका बेहतरीन उदाहरण है. क्या प्रतिभा है और क्या तेवर हैं. वह अलग ही लय में था. उसने पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.” उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रदर्शन सामूहिक प्रयास का नतीजा है. सभी ने अपना योगदान दिया है.” चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और फाइनल खेलने के हकदार हैं. यह बेहतरीन मौका है और अब हमारा पूरा फोकस फाइनल पर है.”

राशिद ने कहा कि वह बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन पर मेहनत कर रहे थे और उन्होंने खुद पर भरोसा रखा. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सभी विभागों में अपना शत प्रतिशत देना चाहता था. मेरा फोकस खुद पर भरोसा रखने पर था. मैने अपना कैरियर बल्लेबाज के रूप में ही शुरू किया था और मुझे पता था कि मौका मिलने पर मैं अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं.” केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा ,‘‘ यह हार पचाना मुश्किल है. हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेला और यहां हारना अच्छा नहीं लग रहा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें