10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG LIVE: गौरव सोलंकी ने दिलाया 20वां गोल्ड

<p>गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय मुक्केबाज़ गौरव सोलंकी ने 20वां गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने पुरुषों के 53 किलोग्राम वर्ग में नार्दन आयरलैंड में ब्रेंडन इरविन को हराया.</p><p>इससे पहले शूटर संजीव राजपूत ने 19वां गोल्ड मेडल दिलाया, उन्होंने 50 मीटर राइफ़ल थ्री पोजिशंस में गोल्ड मेडल हासिल किया.</p><p>10वें दिन सबसे पहले भारतीय मुक्केबाज़ […]

<p>गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय मुक्केबाज़ गौरव सोलंकी ने 20वां गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने पुरुषों के 53 किलोग्राम वर्ग में नार्दन आयरलैंड में ब्रेंडन इरविन को हराया.</p><p>इससे पहले शूटर संजीव राजपूत ने 19वां गोल्ड मेडल दिलाया, उन्होंने 50 मीटर राइफ़ल थ्री पोजिशंस में गोल्ड मेडल हासिल किया.</p><p>10वें दिन सबसे पहले भारतीय मुक्केबाज़ एमसी मेरी कॉम ने भारत को 18वां गोल्ड मेडल दिलाया. </p><p>मैरी कॉम ने महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में नार्दन आयरलैंड की मुक्केबाज़ क्रिस्टिना ओ हारा को 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. </p><p>पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम का कॉमनवेल्थ खेलों में ये पहला मेडल है.</p><p>वहीं पुरुषों के 49 किलोग्राम वर्ग में अमित पंगल ने सिल्वर मेडल जीता.</p><p>हालांकि महिला हॉकी में भारतीय टीम कांस्य पदक जीतने से चूक गई. कांस्य पदक के मुक़ाबले में इंग्लैंड की महिला हॉकी टीम ने भारत को 6-0 से हराया. </p><p>भारतीय महिला टीम को पदक तालिका में चौथे पायदान से संतोष करना पड़ा.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें