नेशनल कंटेंट सेल
पश्चिमी यॉर्कशायर की रहने वाली डेमी बेरीमैन (27) ने पिछले साल जून में एक लड़के को जन्म दिया, जिसका नाम आर्नी एलिस रखा गया. बच्चा प्री मैच्योर था, जिस वजह से उसे स्वास्थ्य संबंधी अनेक बीमारियां थी. गर्भ के समय से ही उसे सेप्सिस और गैस्ट्रोस्काइसिस था. एक ऐसा शारीरिक दोष, जिसमें आंत शरीर के बाहर विकसित होता है. बच्चे की यह हालत देखने के बाद भी सभी ने परिवार में आगे बढ़कर उसका स्वागत किया. डेमी ने बच्चे का नाम रखा आर्नी, जिसका अर्थ ‘शक्ति’ होता है.
परिवार ने दुख मनाने में अपना समय व्यर्थ न करते हुए तुरंत आर्नी का इलाज शुरू करवाया. डॉक्टरों ने बच्चे के ऑपरेशन की सलाह दी, पर साथ ही ऑपरेशन से जुड़े खतरों से भी परिवार को आगाह किया. आर्नी के घरवालों ने खतरों की परवाह न करते हुए डॉक्टरों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने को कहा. ऑपरेशन के बाद पूरे दो महीने आर्नी अस्पताल में रहा.
दो महीने के बाद जब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. घर में आर्नी को गहन देखभाल में रखा गया. लेकिन, तीन दिन के अंदर ही उसके पेट में इंफेक्शन हो गया. उसे वापस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि उसके लिए अगले 24 घंटे काफी मुश्किल हैं. डेमी ने कहा, यह सुनना हमारे लिए भयानक था, हम पूरे समय उसके साथ रहे. हमें नहीं मालूम था कि क्या होने वाला है. दर्द कम करने के लिए डॉक्टर दो महीने के बच्चे को मॉर्फिन दे रहे थे.
आर्नी के जन्म के पहले की बातें बताते हुए डेमी कहती हैं कि 12 सप्ताह के बाद किये गये स्कैन से हमें यह पता चल गया था कि आर्नी को गैस्ट्रोस्काइसीसिस था और जैसे ही वह पैदा होगा, उसे जल्द ही एक बड़े और आपात ऑपरेशन की आवश्यकता होगी. लेकिन, उसके बचने की संभावना उस समय खत्म होने लगी जब डेमी को नियत तारीख से दो महीने पहले ही सीजेरियन के लिए लीड्स जनरल इन्फर्मरी ले जाया गया. तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद, नन्हे आर्नी का जन्म हुआ.
जन्म के समय उसका वजन सिर्फ 1.36 किलो का था. आर्नी ने अपने पहले दो महीने अस्पताल में ही बिताया. डेमी भावुक होते हुए कहती हैं कि मैं यह मानकर चल रही थी कि मुझे भी लड़की ही होगी, लेकिन आर्नी के जन्म ने वह खुशी दी, जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. डेमी भावुक होते हुए कहती हैं कि वह हमारा छोटा सैनिक है.
एक समय ऐसा था कि जब हमें बताया गया कि वह केवल 24 घंटे ही जिंदा रहेगा, लेकिन अब उसे देखो. वह शानदार है, वह अब एक अलग बच्चा है. हर कोई नन्हे आर्नी की बहादुरी से हैरान है. उसके ठीक होने पर पूरा परिवार उसके जन्म का जश्न मना रहा है. इसी जश्न के बीच आर्नी की मां डेमी ने पांचों पीढ़ी के साथ आर्नी की ली गयी प्यारी तस्वीर लोगों के साथ शेयर की.