<p>मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्वीटर हैंडल से उन्हें याद करते हुए एक आख़िरी ट्वीट किया था.</p><p>अब श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी मां को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक चिट्ठी लिखी है. </p><p>श्रीदेवी की मृत्यु 25 फरवरी को दुबई में हुई थी जब वह अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गई थीं. बीते बुधवार को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment-43233605">श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से आख़िरी ट्वीट – मेरा प्यार, मेरी दोस्त…</a></p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment-43222538">चिरनिद्रा में लीन श्रीदेवी आख़िरी सफ़र पर.. अलविदा</a></p><p>श्रीदेवी अक्सर अपनी और जाह्नवी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाला करती थीं. जाह्नवी की फिल्म को लेकर भी श्रीदेवी उत्साहित दिखती थीं. </p><p>जाह्नवी ने अपनी मां के जाने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा है.</p><p>उन्होंने चिट्ठी में अपनी मां को पूरे परिवार की ताक़त और अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में ये बातें लिखी हैं. </p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india-43225637">जब केपीएस गिल की हीरोइन बनने को तैयार थीं श्रीदेवी</a></p><p>उन्होंने लिखा है, ”मुझे अपने सीने में एक तकलीफ़देह खालीपन महसूस हो रहा है लेकिन मुझे पता है कि मुझे इसी के साथ रहना सीखना होगा. इस पूरे खालीपन के साथ, मैं अब भी आपका प्यार महसूस करती हूं. मुझे लगता है कि आप दुख और दर्द से मेरी रक्षा कर रही हैं. जब भी मैं अपनी आंखें बंद करती हूं मुझे सिर्फ़ अच्छी बातें याद आती हैं. मुझे पता है कि आप ही ये सब कर रही हैं.”</p><p>”आप हमारी ज़िंदगी में एक वरदान की तरह थीं, हमें आपके साथ रहने का जो भी समय मिला वो एक आशीर्वाद जैसा था. लेकिन, आप इस दुनिया के लिए नहीं बनी थीं. आप बहुत अच्छी, बहुत पवित्र, प्यार से भरी हुई थीं. इसलिए उसने आपको वापस बुला लिया. लेकिन कम से कम आप हमारे पास रहीं तो सहीं.”</p><p>”मेरे दोस्त हमेशा कहते थे कि तुम हमेशा खुश रहती हो और अब मुझे अहसास हुआ कि वह आपके कारण था. किसी ने क्या कहा मायने नहीं रखता था, कोई परेशानी बड़ी नहीं थी और कोई दिन उदास नहीं था क्योंकि मेरे पास आप थीं. और आप मुझसे प्यार करती थीं. मुझे हमेशा आपकी ज़रूरत थी. आप मेरी आत्मा का हिस्सा हो. मेरी सबसे अच्छी दोस्त. मेरे लिए सबकुछ. अपनी पूरी ज़िंदगी आपने सिर्फ़ दिया और ममा मैं भी आपके लिए यही सबकुछ करना चाहती थी.”</p><p><a href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment-43193708">जापान, सिंगापुर, पाक तक फैली थी श्रीदेवी की शोहरत</a></p><p>”मैं चाहती हूं कि आपको गर्व हो. हर सुबह, मैं जो भी करूंगी वो इसी उम्मीद के साथ होगा कि एक दिन आपको मुझे पर गर्व होगा जैसा कि मुझे आप पर था. मैं वादा करती हूं कि मैं इसी सोच के साथ रोज सुबह उठूंगी. क्योंकि आप यहां हैं और मैं आपको महसूस कर सकती हूं. आप मेरे, खुशी और पापा के अंदर मौजूद हैं. आपने हम पर अपनी जो छाप छोड़ी है वो इतनी गहरी है कि हमारे चलते जाने के लिए वो काफ़ी हो सकती है लेकिन कभी अपने आप में पूर्ण नहीं हो सकती.”</p><p>”मैं आपसे प्यार करती हूं, मेरी सबकुछ.”</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
जाह्नवी कपूर: मुझे इस खालीपन के साथ ही रहना होगा
<p>मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्वीटर हैंडल से उन्हें याद करते हुए एक आख़िरी ट्वीट किया था.</p><p>अब श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी मां को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक चिट्ठी लिखी है. </p><p>श्रीदेवी की मृत्यु 25 फरवरी को दुबई में हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement