गोविंद वल्लभ पंत हॉस्पिटल की स्थापना 30 अप्रैल, 1964 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी. शुरुआत में हॉस्पिटल में मात्र 229 बेड थे, जिन्हें वर्तमान में बढ़ाकर 635 कर दिया गया है. इस हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा के लिए कई डिपार्टमेंट मौजूद हैं.
यहां के कुछ प्रमुख डिपार्टमेंट हैं- एनेस्थीसिया, बायो केमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, पैथोलॉजी, साइकिएट्रिक, रेडियोलॉजी, डायट्री, आदि डिपार्टमेंट्स मौजूद हैं. हॉस्पिटल का एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट सबसे बड़ा विभाग है. साथ ही वर्तमान में हॉस्पिटल में 12 ऑपरेशन थियेटर हैं. हॉस्पिटल के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी डिपार्टमेंट 1986 में स्थापित हुआ था. मगर इस विभाग ने बहुत कम समय में अधिक तरक्की की है. यहां मौजूद अत्याधुनिक मशीनों से मरीज लाभान्वित होते हैं. इस विभाग में हेपेटिक, गॉल ब्लाडर संबंधी विभिन्न सर्जरी की जाती हैं.
हर प्रकार की होती है सजर्री : सर्जरी के मामले में इस हॉस्पिटल की देश-विदेश में अपनी विशिष्ट ख्याति है. यहां अनुभवी चिकित्सक कई ऐसी सर्जरियों में सफलता प्राप्त कर चुके हैं जिन्हें सफल कर पाना असंभव माना जाता था. हॉस्पिटल में ओपन हार्ट सर्जरी, बाइपास सर्जरी, वॉल्व सर्जरी, थॉरेसिक सर्जरी, वैस्क्यूलर सर्जरी, स्पाइन से संबंधित सभी सर्जरी, लिवर ट्रांसप्लांट, लीवर रिसेक्शन, इंडोस्कोपी आदि सर्जरी की जाती हैं.
न्यूरो डिपार्टमेंट है विशेष : यहां न्यूरो डिपार्टमेंट की स्थापना 1965 में हुई थी. इस विभाग में न्यूरो आइसीयू भी मौजूद है. इसके अलावा विभाग में वीडियो इसीजी, मैग्नेटिक स्टिम्यूलेटर, सेंसरी सिस्टम एनालाइजर आदि कई अत्याधुनिक मशीनें व उपकरण भी मौजूद हैं. न्यूरो डिपार्टमेंट में क्रोनिक सीएनएस इंफेक्शन और स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को विशेष उपकरणों की देख-रेख में रखा जाता है. इस विभाग में 58 बेड मौजूद हैं, जिनमें से 18 बेड इंटेसिव केयर के लिए रिजर्व हैं.
पैथोलॉजी में टेस्ट है नि:शुल्क : हॉस्पिटल का पैथोलॉजी डिपार्टमेंट सभी टेस्ट नि:शुल्क करता है. यह विभाग हिस्टोपैथोलॉजी, साइटोपैथोलॉजी, इम्यूनो पैथोलॉजी, हिमाटोलॉजी, क्लिनिकल पैथोलॉजी आदि सुविधाएं मुहैया कराता है. ट्यूमर से संबंधित जांच भी यहां की जाती है. यह विभाग भी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है. जल्द ही यहां मोलिक्यूलर लैबोरेट्री की स्थापना भी होनेवाली है.
ओपीडी का समय : हॉस्पिटल में केवल रेफर किये गये मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है. यहां ओपीडी की सुविधा नि:शुल्क है. ओपीडी में मरीज को दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक होता है. सोमवार से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक नया रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए यहां 10 काउंटर बने हुए हैं. वहीं पुराने रजिस्ट्रेशन से दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन को रीन्यू कराना होता है.
प्रस्तुति : कुलदीप तोमर, दिल्ली
संपर्क करें
गोविंद वल्लभ पंत हॉस्पिटल
1, जवाहर लाल नेहरू मार्ग
नयी दिल्ली-110002
फोन : 011-23233001-9 23232140, 23234627
वेबसाइट : gbpant.delhigovt.nic.in