डोडी शो की ओपनिंग में एंकर ने खुद को गर्भावस्था में दिखाते हुए कहा कि वह अगर अपने पति से तलाक ले लेती है तो अपने बच्चे की वह इकलौती गार्जियन होगी. इसके साथ ही उसने कहा कि भगवान न करे, लेकिन अगर वह विधवा हो जाती है तो वह अपने बच्चे की अकेली मां होगी. फिर शादी से पहले अकेली मां बनने में क्या हर्ज है. अब समय आ गया है कि महिलाओं को इसके बारे में सोचना चाहिए.
दुनिया भर में महिलाएं अब अकेली मां बन रहीं है. उसने मिस्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां कृत्रिम गर्भाधान पर पाबंदी है. जबकि विश्व में महिलाएं कृत्रिम गर्भाधान से मां बन रहीं है. अपने देश में भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि महिलाएं कृत्रिम गर्भाधान करा कर मां बन सकें. इस कार्यक्रम के प्रसारण के तुरंत बाद सालेह को तीन महीने के लिए नौकरी से निलंबित कर दिया गया.
इसके बाद उस पर सार्वजनिक शालीनता तोड़ने और महिलाओं को उकसाने के आरोप लगा कर जेल में बंद कर दिया गया. एक वकील अशरफ नाजी ने प्रसारित कार्यक्रम के बाद सालेह के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया और कोर्ट ने उसे क्षतिपूर्ति के रूप में 10,000 मिस्र के पाउंड का भुगतान करने का आदेश दिया. इइएफइ समाचार एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि सालेह के विचारों ने मिस्र के जीवन और परंपरागत नीतियों को चुनौती देने का गलत काम किया है.