23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डव के विज्ञापन पर लगा नस्लभेद का आरोप, कंपनी ने मांगी माफ़ी

डव ने हाल ही में फ़ेसबुक विज्ञापन अभियान की शुरुआत की, जिसमें लोशन का उपयोग करने के बाद एक काली औरत को सफेद बनते दिखाया गया. डव लोशन निर्माता ने अपने इस ‘नस्लभेद’ वाले विज्ञापन के लिए अब माफी मांगी है. ‘डव’ लोशन ने इस फ़ेसबुक विज्ञापन अभियान में तीन तस्वीरें दिखाई गई हैं. पहली […]

डव ने हाल ही में फ़ेसबुक विज्ञापन अभियान की शुरुआत की, जिसमें लोशन का उपयोग करने के बाद एक काली औरत को सफेद बनते दिखाया गया. डव लोशन निर्माता ने अपने इस ‘नस्लभेद’ वाले विज्ञापन के लिए अब माफी मांगी है.

‘डव’ लोशन ने इस फ़ेसबुक विज्ञापन अभियान में तीन तस्वीरें दिखाई गई हैं. पहली तस्वीर ने एक काली महिला को लोशन का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. दूसरी तस्वीर में लोशन के इस्तेमाल के बाद उस महिला को अपने टी शर्ट को उतारते हुए दिखाया गया है.

विरोध के बाद कंडोम कंपनी ने वापस लिया सनी लियोनी का नवरात्रि वाला विज्ञापन

तीसरी तस्वीर में एक सफेद चेहरा सामने आ जाता है, जो एशियाई महिला होती है.

डव कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा है, "हमें इस विज्ञापन की वजह से हुए अपराध पर बेहद अफसोस है".

हालांकि अब डव ने वो फेसबुक वीडियो हटा लिया है. लेकिन अमरीकी मेकअप आर्टिस्ट नय मुआउ ने इसे अपने फ़ेसबुक फोलोअर्स के साथ साझा किया है.

"मैं अपना फ़ेसबुक पेज देख रही थी, कि मेरी निगाह डव के इस विज्ञापन पर पड़ी, अगर ये सही है तो मैं ये क्या देख रही हूं" नय मुआउ ने फोटो शेयर करते हुए अपने कैप्शन में ये लिखा.

सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन के बाद बहस शुरू हो गई है. डव पर लोग नस्लभेद करने और उस पर लीपापोती करने का आरोप लगा रहे हैं.

हालांकि नय मुआउ के पोस्ट के ठीक नीचे कुछ लोगों ने टिप्पणी करते हुए ये भी लिखा कि डव ब्रांड ये साबित करने की कोशिश कर रहा है कि उनका ये साबुन और लोशन किसी भी नस्ल के लोग इस्तेमाल कर सकते है.

ब्लॉग: भीड़ को उकसाता ये सरकारी विज्ञापन ख़तरनाक है

एक फ़ेसबुक यूज़र ने लिखा, "मुझे लगता है कि उनका मतलब है कि यह सभी तरह के लोगों के लिए है – काले और गोरे सबके लिए"

एक और फ़ेसबुक यूज़र ने लिखा, "तीसरी औरत निश्चित तौर पर गोरी नहीं हैं, लेकिन अपनी बात को कहने के लिए निश्चित तौर पर ये सही तरीका नहीं था."

पहले भी विवादों में

कुछ लोगों ने डव ब्रांड के नए विज्ञापन को ब्रांड के पुराने विवादित मामलों से जोड़ने की भी कोशिश की है.

2011 में भी डव पर नस्लभेद का आरोप लगा था. उस वक्त डव ब्रांड ने साबुन के इस्तेमाल के पहले और बाद में जिन महिलाओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया था, उस पर भी विवाद खड़ा हुआ था. उसमें भी शुरुआत में काली और अंत में गोरी महिला की तस्वीर विज्ञापन में लगाई गई थी.

2015 में भी डव विवादों में रहा था. इस साल डोव ने अपने सम्मर ग्लो क्रीम पर लिखा था, "नार्मल से लेकर काले रंग वाले सभी इसका इस्तेमाल सकते है".

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें