सिमडेगा : इंटर महिला महाविद्यालय सिमडेगा में महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक प्राचार्या कांता निर्मला कुल्लू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
जमीन संबंधी मामले के निबटारे के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा राज्यपाल से मिल कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया. नये सत्र के नामांकन के लिए एक जून से कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया. नामांकन हेतु छात्राओं को प्रेरित करने पर भी चर्चा की गयी.
अनुशासन पर बल देते हुए महाविद्यालय परिसर में छात्राओं एवं कर्मचारियों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष इंटर में 90 प्रतिशत हुए कॉलेज के रिजल्ट पर शिक्षकों को बधाई दी गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रो निरंजन प्रसाद, निर्मल कुमार बेसरा, प्रो अर्जुन प्रसाद, प्रो सत्यव्रत ठाकुर के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.