22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”वो रोज़ मेरे घर के आगे पॉटी करती है”

कोलोरेडो पुलिस एक महिला जॉगर की तलाश कर रही है जो लगभग रोज़ सुबह जॉगिंग के वक्त एक परिवार के घर के आगे पॉटी यानी मलत्याग करती है. पुलिस ने इस महिला का नाम दिया है, ‘मैड पूपर’ यानी पॉटी करने वाली पागल महिला. कैथी बडी का कहना है कि हालांकि उनके घर के नज़दीक […]

कोलोरेडो पुलिस एक महिला जॉगर की तलाश कर रही है जो लगभग रोज़ सुबह जॉगिंग के वक्त एक परिवार के घर के आगे पॉटी यानी मलत्याग करती है. पुलिस ने इस महिला का नाम दिया है, ‘मैड पूपर’ यानी पॉटी करने वाली पागल महिला.

कैथी बडी का कहना है कि हालांकि उनके घर के नज़दीक सार्वजनिक शौचालय बने हुए हैं लेकिन हाल में हफ्तों में इस महिला ने सात बार उनके घर के आगे पॉटी किया है.

वो कहती हैं कि उनके बच्चों ने कोलोरैडो स्प्रिंग्स में उनके घर के सामने इस महिला को मलत्याग करते देखा है. शहर के पुलिस ने इस महिला की हरकत को ‘अजीब’ कहा है.

सेकेंडों में निबट लेते हैं जानवर, पर इंसान?

पहली डेट पर शौच के लिए युवती गई तो…

अब बंद हो जाएगा आकाश से मल गिरना?

लेफ्टिनेंट होवर्ड ब्लैक ने बीबीसी को बताया इस अपराध के लिए जॉगर पर सार्वजनिक स्थानों पर मूत्र विसर्जन और मलत्याग पर रोक लगाई जा सकती है.

वो कहते हैं, "मैंने अपने 35 साल लंबे पुलिस करियर में ऐसा कुछ नहीं देखा."

पुलिस ने महिला के मानसिक रूप से बीमार होने के संभावनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

कैथी बडी ने टीवी डैनल केकेटीवी को बताया है कि उन्होंने उस महिला को देखा है.

वो कहती हैं, "एक दिन जब मैं बाहर निकली तो मैंने उन्हें मेरे घर के आगे ही पॉटी करते हुए देखा. मैंने पूछा क्या तुम वाकई मेरे बच्चों के सामने बैठ कर पॉटी कर रही हो? उसने कहा, ओह, माफ़ कीजिएगा? "

"मुझे लगा कि वो वापस आएंगी और अपनी पॉटी साफ करेंगी, लेकिन वो तो लौटी ही नहीं. और तो और हमने उनसे बाद में दो बार और पकड़ा लेकिन उन्होंने मेरे घर के सामने पॉटी करने का समय बदल दिया है क्योंकि वो जानती हैं कि मैं निगरानी रख रही हूं."

"मैंने अपने घर के आगे साइन बोर्ड लगाया है कि भगवान के लिए आपसे गुज़ारिश है मेरे घर के आगे पॉटी करना बंद कीजिए."

हालांकि कैथी कहती हैं कि इस साइनबोर्ड के लगाने का महिला जॉगर पर कोई असर नहीं पड़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें