पटना: पहले चरण में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार आयेंगे. मंगलवार को अपराह्न् तीन बजे औरंगाबाद के गांधी मैदान में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
इस दौरान सहयोगी दल राजद के किसी नेता के मंच पर रहने की संभावना कम ही दिख रही है. तीन अप्रैल को सासाराम रेलवे मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रयास है कि राज्य में होने वाले सभी चरणों में चुनाव प्रचार के लिए सोनिया गांधी व राहुल गांधी बिहार आएं. इसके अलावा अन्य केंद्रीय नेता व स्टार प्रचारक कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्र ने कांग्रेस- राजद की साझा चुनाव प्रचार अभियान के संबंध में कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी की सभा में किसी दूसरे सहयोगी दल के साथ मंच साझा करने की परिपाटी कांग्रेस में नहीं रही है. अगर राजद नेता जरूरी समङोंगे तो कांग्रेस के स्टार प्रचारक उनके प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राजद ने नेताओं के कार्यक्रम मांगे हैं उस पर कांग्रेस गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है.
श्री मिश्र ने भाजपा नेताओं से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा कि साबिर अली को कैसे सदस्यता दिलायी गयी और आनन-फानन में रद्द भी कर दी गयी. इसी तरह वैशाली से भाजपा के सहयोग लोजपा प्रत्याशी रामा सिंह को अपराधी द्वारा एके 47 देने की बात कही गयी है. श्री मिश्र ने स्पष्ट किया कि पूर्व सांसद सुखदेव पासवान आज भी कांग्रेस में हैं. भ्रमवश उनके कांग्रेस छोड़ राजद में शामिल होने की बात सामने आयी है.